डीएम से रसोइया नवीनीकरण में अनियमितता की शिकायत


बहराइच) : संविलियन विद्यालय कोदही में निष्कासित रसोइया किरन देवी ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर उसका चयन कराने की मांग की है।

बताया कि बीईओ के निर्देश के बाद प्रधानाध्यापक व प्रबंध समिति अध्यक्ष रमाशंकर पाठक ने मानक विपरीत चयनित रसोइया का चयन निरस्त किया, लेकिन फिर सुहागन रसोइया का नवीनीकरण कर दिया। किरन देवी का कहना है कि वह विधवा है तथा गाइडलाइन के मुताबिक उसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए।


उसने ने 17 अगस्त को डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि प्रधान शिक्षक व प्रबंध समिति अध्यक्ष ने नियम के विपरीत उसे हटा दिया है। गाइडलाइन के मुताबिक विद्यालय में तैनात सात रसोइयों में दो को निकाला जाना था।


अपात्रों को आवास देने का लगाया आरोप


 बहराइच : मिहींपुरवा तहसील की ग्रामपंचायत मटेही कला के कमलापुरी निवासी पूनम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। ग्राम प्रधान व सचिव पर पात्र होने के आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ग्रामपंचायत में आवास की पात्रता सूची में उसका नाम है। इसके बावजूद उसे आवास न देकर अपात्रों को आवंटन कर दिया गया है। आवास के नाम पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है। महिला ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।