शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध




प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों की सेवा सुरक्षा समाप्त करने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के सदस्य मंगलवार को शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि शिक्षकों ने सरकारी सम्मान समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 में चयन बोर्ड अधिनियम -1982 की धारा - 21, धारा 12 व 18 समाप्त कर दी है।