शादी अनुदान के लिए तीन माह पूर्व आवेदन की सुविधा

 लखनऊ। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि शादी अनुदान के लिए तीन माह पूर्व आवेदन की सुविधा दी गई है। इसलिए इसकी जानकारी देते हुए पात्रों को लाभ पहुंचाया जाए। इसके साथ ही दिव्यांग छात्रों की शिक्षा के लिए समेकित स्कूल खोले जाएं।



उन्होंने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जाए। पिछड़े वर्ग के छात्रों को समय से छात्रवृत्ति दिलाई जाए। ओ लेवल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। योगी सरकार पिछड़े और दिव्यांगों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि ओ लेवल का प्रशिक्षण करा रहे केंद्रों का जिला स्तरीय अधिकारी निरीक्षण करें। इस दौरान छात्रों से फीडबैक भी लिया जाए। छात्रावास रख-रखाव के लिए आवंटित धनराशि का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए।