अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले को 12 से 20 तक बनाएंगे जोड़ा


प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए जोड़ा बनाने की कार्रवाई 12 से 20 सितंबर तक की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सात सितंबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।



इससे पहले बीएसए को छह सितंबर तक शिक्षकों के स्थानान्तरण का लाभ लेने या नहीं लेने, वैवाहिक स्थिति, असाध्य गंभीर रोग आदि का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए थे। अब तक अयोध्या, आजमगढ़, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, लखनऊ, संभल ने कार्रवाई पूरी नहीं की है।

अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए परिषदीय शिक्षकों से 10 से 24 जुलाई तक एनआईसी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।