NAT परीक्षा स्पेशल✍️


*NAT परीक्षा स्पेशल*🚩

*ओ०एम०आर० शीट को केवल ब्लैक बॉल पेन के द्वारा ही भरा जायेगा। इसके लिये कक्षा 4 व 8 के बच्चों को कम्पोजिट ग्राण्ट से अधिकतम रू0 5 / प्रति पेन कय करते हुए बच्चों को उपलब्ध कराया जाये।*
➡️ *ध्यान दें 4 व 8 नही* _कक्षा 4 से 8 के बच्चों के लिए कंपोजिट ग्रांट से ब्लैक पेन खरीदना है।_

परीक्षा का समय अधिकतम 1 घण्टा 30 मिनट का होगा, जिसका समय विभाजन निम्नवत है-

10 मिनट - प्रश्नपत्र एवं ओ०एम०आर० शीट भरने के बारे में बच्चों को समझाना ।

60 मिनट - बच्चे प्रश्नों को हल करेंगे ।

✓ 20 मिनट - प्रश्न पत्र हल करने के उपरान्त बच्चों द्वारा ओ०एम०आर० शीट में सही उत्तर के सही गोले (A, B, C, D ) को स्वयं भरा जायेगा ।

@निर्भय