कल 24 तारीख को जनपद में खुले रहेंगे समस्त विद्यालय, देखें आदेश
विषयः- मा० मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० शासन द्वारा दिनांक 24.11.2023 को प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 03-06 वर्ष के बच्चों के लिये हॉट-कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ एवं आंगनबाडी केन्द्र भवनों के शिलान्यास का लाईव प्रसारण दिखाये जाने के अवसर पर जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों को खोले जाने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक सचिव, उ०प्र० शासन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, लखनऊ के पत्र सं0-3719/58-1-2023-54-2003/141/2019 दिनॉक 22 नवम्बर 2023 (प्रति संलग्न) के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर के कार्यालय पत्रांक संख्या/सी0586/जि0का0 / हॉटकुक्ड / आ०के०नि/2023-24 दिनोंक 23.11.2023 के द्वारा दिनाँक 24.11.2023 को समस्त को-लाकेटेड प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थित आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन कराते हुये हॉट-कुक्ड फूड योजना का शुभारम्भ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के कम में दिनॉक 24.11.2023 को जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त प्रा०वि० / उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संचालन किया जायेगा तथा मा० मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० शासन द्वारा दिनांक 24.11.2023 को प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 03-06 वर्ष के बच्चों के लिये हॉट-कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ एवं आंगनबाडी केन्द्र भवनों का शिलान्यास का सजीव लाईव प्रसारण ग्रामवासियों एवं बच्चों के साथ विद्यालय में दिखाया जायेगा। साथ ही निर्देशित किया गया कि दिनॉक 24.11.2023 को विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जायेगा।
अतएव एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनॉक 24.11.2023 को जनपद के समस्त प्रा०वि० /उ०प्रा० विद्यालयों का संचालन निर्धारित समय पर किया जायेगा एवं मेन्यू अनुसार समस्त विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जायेगा।