23 November 2023

टीचर ने छात्र से लगवाई उठक-बैठक, दम तोड़ा

भुवनेश्वर। ओडिशा में कक्षा चार के एक छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि एक दिन पहले अपने तीन दोस्तों के साथ स्कूल की छत में जाने पर टीचर ने उससे उठक-बैठक लगवाई थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। उधर, परिजनों का आरोप है कि स्कूल में हुई उस घटना से पहले उनका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था।

यह मामला 21 नवंबर की दोपहर को शुरू हुआ।