जांच को पहुंचे एडी बेसिक, सीज किया रजिस्टर, पढ़ें पूरी खबर


सीतापुर। रामपुर मथुरा के कंपोजिट विद्यालय, भगोतीपुर में बुधवार को एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने 2016 से 2020 के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया।







विद्यालय के ही एक शिक्षक ने पूर्व में यहां तैनात रही सहायक अध्यापिका अमृता वर्मा की गोपनीय शिकायत की थी। शिक्षिका पर आरोप था कि वह कभी कभार ही स्कूल आईं। फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी उपस्थिति दर्ज कराई गई। एडी बेसिक षष्ठम मंडल ने शिक्षकों के बयान दर्ज कराएं। प्राथमिक विद्यालय विवेकपुर पहुंचे। यहां स्मार्ट क्लॉस व बाल वाटिका का शुभारंभ किया।



2016 में दर्ज हुआ था प्रधानाध्यापक पर मुकदमा



रामपुर मथुरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भगोतीपुर में वर्ष 2016 में तैनात प्रधानाध्यापक राजीव मिश्रा पर दो शिक्षिकाओं ने छेड़छाड़ व एससी/ एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया था। प्रधानाध्यापक ने लिखित पत्र देकर एडी बेसिक कार्यालय को सूचित किया कि दोनों शिक्षिकाएं स्कूल नहीं आती थीं। इसका विरोध किया तो मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। इन सभी मामलों की जांच चल रही है।