उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ का एक शिष्ट मंडल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा मिला, देखें वार्ता का सार


आज उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ का एक शिष्ट मंडल मेरे नेतृत्व में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एम के सुंदरम जी मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी बातों को विन्दुवार रखा।


1-इस दौरान उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव महोदय से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का अन्तः जनपदीय पारस्परिक ट्रांसफ़र एवम जिला बाहर पारस्परिक ट्रांसफर जल्द करने की मांग किया गया, जिसपर प्रमुख सचिव ने बताए कि किसी का पेयर नही टूटने दिया जाएगा, और पारस्परिक ट्रांफ़र जनवरी के प्रथम सप्ताह में सम्पन्न करा दिया जाएगा।
2- प्रदेश के विद्यालयों में वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों की विभन्न मांगो को उनके समक्ष विस्तार से संघ द्वारा रखा गया, मांग किया गया कि उनके लिए स्थायी हल निकाला जाय, जिसपर प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन महिला शिक्षा मित्रो की शादी दूसरे जनपदों में हुई है परन्तु वह अभी भी अपने ससुराल के बजाय मायके में ही है उनके लिए जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा, जिसपर कार्य चल रहा है।एवं जो शिक्षा मित्र मूल विद्यालय पर आना चाहते हैं उनको एक मौका और दिया जाएगा, आदेश दिसंबर तक कर दिया जायेगा, स्थायी समाधान के विषय पर उन्होंने मुख्यमंत्री के ऊपर टाल गए, उन्होंने कहा कि इस विंदू पर सरकार विचार कर रही है।
3- संघ ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की समस्याओं के सम्बंध में उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का 2016 में mdm हेतु मिले वर्तन ख़राब गो चुके हैं बच्चों को नए वर्तन उपलब्ध कराया जाय।और आज भी हजारों विद्यालयों में आज़ादी के वर्षों बाद, बच्चे जमीन पर टाट पट्टी पर बैठकर शिक्षण कार्य करने के लिए मजबूर हैं ऐसे समस्त विद्यालयों में डेक्स मेज की बेवस्था होनी चाहिए, साथ ही जिन विद्यालयों में विजली व पंखे नही लगे हैं वहां इस पर कार्य करें विभाग, उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों के समीप संचालित सभी प्रकार के नशा व मदिरा की दुकानों का संचालन तत्काक अभियान चलाकर बन्द कराए सरकार, जिससे बच्चे में किसी भी प्रकार का कुप्रभाव मत पडे, बच्चे ही देश के भविष्य हैं।
इस पर प्रमुख सचिव महोदय ने संघ को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ये संघ पहला है जो बच्चों की समस्याओं से हमें अववत करा रहा है, बच्चे की विभाग की मूल पूंजी हैं इनके ही लिए विभाग सारा खर्च कर रहा है, आने वाले समय मे बच्चों की हर समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। *इस दौरान मिलने वालों में प्रमुख रूप से लखनऊ जिला अध्यक्ष श्याम शंकर यादव, प्रदेश सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश संघठन मंत्री शुभम शुक्ला, श्रीमती सविता यादव, आदि लोग शामिल रहें*
*अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ*