निपुण टेस्ट में 31 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिला ए प्लस



लखनऊ। प्रदेश के बच्चों को निपुण बनाने में लगी प्रदेश सरकार का प्रयास रंग ला रही है। हाल में प्रदेश के परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के निपुण असेस्टमेंट टेस्ट (नैट) में 31 लाख से ज्यादा छात्रों को ए प्लस मिला है।
ए प्लस कैटेगरी हासिल करने वाले जिलों में गौतम बुद्धनगर, वाराणसी, कन्नौज और अंबेडकरनगर ने खास सफलता पाई है। ए प्लस कैटेगरी में 90% से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र शामिल हैं। कक्षा एक से तीन तक के छात्रों के टेस्ट में गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 49.90%, कक्षा 4 से 8 में अंबेडकरनगर में सर्वाधिक 33.98% छात्रों ने ए प्लस प्राप्त किया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी परिणाम के अनुसार कक्षा 1 से 3 और कक्षा 4 से 8 में इन छात्रों ने ए प्लस कैटेगरी पाई है।