नौकरी के लिए दस दिन में तीन लाख नए पंजीकरण


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया अनिवार्य किए जाने और पिछले दिनों कुछ बड़ी भर्तियों के विज्ञापन जारी होने के कारण ओटीआर की संख्या तेजी से बढ़ी है। ओटीआर करने वाले अभ्यर्थियों को आंकड़ा दस लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले दस दिनों में नौकरी के लिए तकरीबन तीन लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए हैं।

हालांकि, एक साथ बड़ी संख्या में ओटीआर होने के कारण आयोग की बसाइट पर दबाव बढ़ा है और इसकी वजह से ओटीआर की प्रक्रिया समय से पूरी नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि आयोग को स्टाफ नर्स भर्ती, अपर निजी सचिव भर्ती, सीधी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ानी पड़ी। ओटीआर न होने के कारण अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत नहीं हो रहे हैं। नई व्यवस्था के तहत ओटीआर नंबर प्राप्त होने पर ही आवेदन स्वीकृत होंगे। एपीएस भर्ती के लिए दो बार आवेदन की तिथि बढ़ चुकी है। दो
नवंबर को इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वहीं, समीक्षा अधिकारी (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की भर्ती के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए भी लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। यही वजह है कि ओटीआर की संख्या तेजी से बढ़ी है।


दस दिनों पहले तक ओटीआर करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तकरीबन साढ़े छह लाख थी। रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या बढ़कर अब नौ लाख 70 हजार 485 हो गई है, जबकि इनमें से नौ लाख 66 हजार 581 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर प्राप्त हो गए हैं।