29 November 2023

शिक्षामित्र एक दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे



अम्बेडकरनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आगामी शुक्रवार 01 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष बैठक के द्वारा प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे शिक्षामित्र , उपरोक्त सूचना संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने दी।


उन्होंने कहा कि ज्ञापन कार्यक्रम से संबंधित पत्र उप जिलाधिकारी को अवगत कराने हेतु प्रेषित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने जनपद के शिक्षामित्रों से आगामी शुक्रवार 01 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर पहुंचने की अपील किया है। वही शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर ने भी उपरोक्त ज्ञापन कार्यक्रम का समर्थन किया है।