29 November 2023

प्राइमरी शिक्षकों ने पेंशन कटौती का हिसाब मांगा



लखनऊ। लखनऊ में 287 माध्यमिक शिक्षकों-शिक्षणेतर कर्मचारियों की एनपीएस राशि नियमों के विपरीत निजी बैंकों में निवेश किए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के संगठन ने एनपीएस कटौती का हिसाब मांगा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि पूरी आंशका है कि पेंशन कटौती जैसा ही कुछ प्राइमरी शिक्षकों के साथ भी हुआ है। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की गई है कि पेंशन कटौती का सम्पूर्ण विवरण दिया जाए।