शिक्षा विभाग में एनपीएस घोटाले की होगी एसआईटी जांच


शिक्षा विभाग में एनपीएस घोटाले की समयबद्ध एसआईटी जांच होगी।


विधान परिषद में मंगलवार को नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आश्वस्त करते हुए यह जानकारी दी कि इस मामले में सरकार गंभीर है। निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने एसआईटी जांच के आदेश कर दिए हैं। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत एडेड माध्यमिक शिक्षकों की धनराशि कटौती का पैसा उनकी जानकारी के बिना निजी कंपनियों में निवेश करने का मुद्दा शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने विधान परिषद में उठाया। उन्होंने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा जिलों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। शिक्षक समुदाय अपनी गाढ़ी कमाई से हुई कटौती की खुली लूट से बेबस है। शिक्षा विभाग में आजादी के बाद इससे बड़ा घोटाला नहीं हो सकता। इस पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने समयबद्ध जांच कराने की मांग की। सभापति ने कहा कि एसआईटी पूरी और गहन जांच ही करेगी।