अनुभूति पाठ्यक्रम को कार्यशाला शुरू



प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए अनुभूति पाठ्यक्रम और शिक्षकों के लिए हैंडबुक बनाने को मनोविज्ञानशाला में मंगलवार को कार्यशाला शुरू हुई।


संस्थान की निदेशक ऊषा चंद्रा ने कहा कि इस कोर्स से विद्यार्थियों में विभिन्न जीवन मूल्यों का विकास होगा। पाठ्यक्रम निर्माण में 30 विशेषज्ञ काम कर रहे हैं। इविवि के शिक्षाशास्त्रत्त् विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. करुणा शंकर मिश्रा, एडीसी के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. जगदीश्वर द्विवेदी आदि शामिल हैं।