दो माह में जारी होंगे 'एक अंक' से लटके शिक्षकों के नियुक्ति पत्र


प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार को उपस्थित हुए उप्र परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) व बेसिक शिक्षा परिषद के सचिवों ने कहा कि दो महीने में मेरिट लिस्ट तैयार कर 69 हजार सहायक अध्यापकों के भर्ती प्रकरण में लंबित नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। गलत सवाल पर 'एक अंक' देने के लिए शासनादेश जारी हो गया है। दोनों अधिकारियों के इस आशय के हलफनामे के बाद कोर्ट ने उन्हें हाजिरी माफी दे दी। उम्मीद जताई कि दोनों इस आश्वासन का पालन करेंगे। वैसे कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि आश्वासन का पालन नहीं किया जाता है तो याचीगण इस आदेश की वापसी के लिए अर्जी सकेंगे। दे


यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने उपेंद्र कुमार दयाल व कई अन्य की अवमानना याचिकाएं निस्तारित करते हुए दिया है। याची की तरफ से अधिवक्ता अनुराग त्रिपाठी व अन्य ने बहस की। कोर्ट के 23 नवंबर के आदेश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी तथा बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल उपस्थित हुए और व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर बताया कि 26 नवंबर, 2023 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। सभी को एक अंक दिया जाएगा। कुल 2,249 अभ्यर्थियों में 15 याचियों को एक अंक दे दिया गया है। शेष को 15 दिन में एक अंक दे दिया जाएगा।


बेसिक शिक्षा सचिव ने बताया कि सचिव पीएनपी द्वारा एक अंक दिए जाने के बाद दो माह में मेरिट लिस्ट तैयार कर ली जाएगी और नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। लखनऊ खंडपीठ में भी इसी मामले की सुनवाई 19 दिसंबर को होनी है। कोर्ट ने कहा, आदेश का आंशिक पालन किया गया है। अभी मेरिट लिस्ट व नियुक्ति पत्र जारी किया जाना है। कोर्ट ने कार्यवाही पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि दो माह में आदेश का पूरी तरह से पालन कर दिया जाएगा।