आगरा। परिषदीय स्कूलों में निपुणता का स्तर, स्कूल में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण माहौल और सुविधाओं की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को मंडलीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। कुल 43 अधिकारियों ने 215 विद्यालयों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त के निर्देश पर चलाए गए इस जांच अभियान में कार्रवाई भी मंडलायुक्त स्वयं अपने स्तर पर करेंगी। रिपोर्ट के बाद अनुपस्थित और लापरवाह बेसिक विद्यालय के हैड और शिक्षकों पर गाज गिरना निश्चित है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेश चंद्र ने बताया कि सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक मंडलीय अधिकारियों का निरीक्षण चला है। सभी अधिकारी मेल पर निरीक्षण की आख्या भेज रहे हैं। संयुक्त रिपोर्ट मंडलायुक्त को सुपुर्द की जाएगी। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।