पुरानी पेंशन के लिए मेमोरेंडम जारी करें राज्य सरकार



लखनऊ। पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा ने केंद्र के पेंशन निदेशालय द्वारा जारी मेमोरेंडम आदेश को प्रदेश सरकार से भी जारी करने की मांग की है। प्रदेश संयोजक तारकेश्वर शाही ने कहा कि पुरानी पेंशन हमें हर कीमत पर प्राप्त करना है, चाहे कुछ भी करना पड़े। जनवरी तक मेमोरेंडम जारी नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। वह रविवार को दारूलशफा में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। विनय सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य अपना उद्देश्य प्राप्त करना है।