सरकारी स्कूल में बच्चे लगा रहे हैं झाड़ू और धो रहे हैं झूठे बर्तन, वीडियो हुआ वायरल


गाजियाबाद ( फारुख सिद्दीकी ): स्कूल में यू तो सभी के बच्चे पढ़ने जाते हैं और वहां पर पढ़ाई भी करते हैं, लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के एक स्कूल की ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां स्कूल में बच्चे पढ़ने की जगह झाड़ू लगाते और बर्तन धोते नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद के मोदीनगर के एक प्राथमिक विद्यालय का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्कूल के अंदर मौजूद छात्र पढ़ाई की जगह झाड़ू और बर्तन धोते नजर आ रहे हैं।









गाजियाबाद के मोदीनगर में प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के द्वारा झाड़ू लगाने और बर्तन मांजने की वीडियो वायरल हो रहीं है। वायरल वीडियो देखने से लगता है कि जिस देश के नेताओं द्वारा यह नारा दिया जा रहा है शिक्षा सबसे जरूरी है, और बेटी को पढ़ाओ और बढ़ाओ ऐसे में इस स्कूल में बेटियों से बर्तन साफ़ कराए जा रहे हैं। इस स्कूल की प्रिंसिपल के ऊपर पहले भी छात्रों के साथ गलत व्यवहार के आरोप लगा चुके हैं ऐसे में यह वायरल वीडियो प्रधानाध्यापिका की योग्यताओं पर सवाल उठा रहे हैं।