लखनऊ : श्रम विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में स्थापित किये गए अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की स्थायी भर्ती उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। फिलहाल इन विद्यालयों
में नवोदय विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शासन ने प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में प्रधानाचार्य व प्रशासनिक अधिकारी के एक-एक, प्रवक्ता के 16 व सहायक अध्यापक के 27 पद सृजित किये हैं।