प्रदेश में 2005 से पहले की भर्तियों में पेंशन पर फैसला जल्द



लखनऊ। अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों से नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। इस मुद्दे पर जल्द फैसला ले लिया जाएगा।


बुधवार की शाम को लोकभवन में समिति ने उनसे मुलाकात की। समिति ने विभागों द्वारा गठित समितियों में पेंशनर प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग पर विचार करने को कहा।