परिषदीय स्कूलों के लिए खुशखबरी: 50% कम्पोजिट ग्रांट जारी, इन कार्यों में होगी इस्तेमाल

 

बिजनौर: परिषदीय स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। शासन द्वारा 50% कम्पोजिट ग्रांट जारी कर दी गई है। यह ग्रांट स्कूलों में बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं और सामग्री खरीदने के लिए उपयोग की जाएगी।



कुल ग्रांट:

3 करोड़ 75 लाख 72 हजार 500 रुपये

बच्चों के आधार पर ग्रांट:

1 से 30 बच्चे: 10,000 रुपये

31 से 100 बच्चे: 25,000 रुपये

101 से 250 बच्चे: 50,000 रुपये

251 से अधिक बच्चे: 75,000 रुपये

उपयोग:

चाक, साबुन, टॉयलेट क्लीनर, आदि

स्कूलों में रंगाई-पुताई

स्वच्छता सामग्री

लघु मरम्मत

अगली किस्त:


शेष 50% ग्रांट जल्द ही जारी की जाएगी

अधिकारियों का बयान:

सलीम अख्तर बेग, डीसी निर्माण: "शासन स्तर से 50% कम्पोजिट ग्रांट जारी कर दी गई है। 3 करोड़ 75 लाख 72 हजार 500 रुपये की कम्पोजिट ग्रांट मिली है। जल्द ही स्कूलों में पैसा भेजा जाएगा।"

जयकरन यादव, बीएसए बिजनौर: "शासन स्तर से करीब 50% कम्पोजिट ग्रांट मिल गई है। बहुत जल्द स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट भेज दी जाएंगी ताकि अध्यापक स्कूलों में जरुरत का सामान खरीद सकें। अभी शासन करीब 3 करोड़ 75 लाख 72 हजार 500 रुपये की कम्पोजिट ग्रांट मिलेगी।"