डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 के अन्तर्गत के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत पाठ्यक्रम में दिये गये व्यवस्थानुसार प्रशिक्षुओं को दिनांक 12.01.2024 से 15 दिवसीय (विद्यालय कार्य दिवस) इण्टर्नशिप हेतु 15 दिन का इण्टर्नशीप निम्न विवरण के अनुसार कालम दो में अंकित विद्यालय आंवटित किया जाता है।