Primary ka master : 21 टीमों की जांच में पांच शिक्षक मिले गैरहाजिर, मांगा स्पष्टीकरण


बाराबंकी : विशेष निरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को सिद्धौर के 89 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। इसमें एक प्रधानाध्यापक, तीन सहायक अध्यापक व एक अनुदेशक अनुपस्थित मिले थे। सभी का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा गया है। जिला



बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि मंगलवार को भी विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया था। 13 बीईओ एवं आठ जिला समन्वयकों की टीम ने सिद्धौर विकास खंड के 89 विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान बाकरगंज विद्यालय के
सहायक अध्यापक देवी दयाल, बैसनपुरवा की प्रधानाध्यापक राजकुमारी व सहायक अध्यापक विपुल कुमार, थानाडीह की सहायक अध्यापिका नेहा शुक्ला, सराय बरई की अनुदेशक कीर्ति कुमारी अनुपस्थित मिले थे। सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।