08 February 2024

विद्यालयों को निपुण बनाने में चार बीईओ की खराब मिली प्रगति


बाराबंकी। जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक बुधवार को सीडीओ की अध्यक्षता में हुई। स्पॉट असेसमेंट व निपुण विद्यालयों की समीक्षा की गई। गोद लिए विद्यालयों को निपुण बनाने में चार ब्लॉकों के बीईओ की प्रगति खराब मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।



बैठक में सीडीओ ए-सुथान को बीएसए संतोष कुमार देव पांडे ने बताया कि एसआरजी, एआरपी एवं संकुल शिक्षकों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों को माह दिसंबर 2023 तक निपुण किया जाना था। जिसमें पूरेडलई, सिरौलीगौसपुर, हरख व नगर क्षेत्र की प्रगति अत्यंत न्यूनतम पाई गई। सीडीओ ने संबंधित बीईओ को माह फरवरी में अपनी प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। जनपदीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा किये गए निरीक्षण के समीक्षा की गई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर गठित टास्क फोर्स के जिन अधिकारियों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण नही किए गए वह अपना लक्ष्य हरहाल में पूरा करें। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी, उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कराते हुए समन्वय स्थापित करें तथा ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के समस्त अधिकारियों के शतप्रतिशत निरीक्षण पूर्ण कराएं। इसके बाद सीडीओ द्वारा पीएम पोषण योजना, निपुण लक्ष्य, डीबीटी आदि की समीक्षा की गई। बैठक में सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, डीपीआरओ रोहित भारती आदि मौजूद रहे।