यूडायस की फीडिंग करने में लापरवाही पर 29 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

मथुरा,  तय समय में यूडायस की फीडिंग करने में लापरवाही बरतने वाले 29 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश बीएसए ने जारी किए हैं। इस आदेश के बाद से प्रधानाध्यापकों में हड़कम्प मचा हुआ है।



जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों को 10 फरवरी तक यूडायस पोर्टल पर विद्यार्थियों का प्रोफाइल फीड करना था। इसके बाद भी जनपद के 29 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखा। निर्धारित तिथि 10 फरवरी तक विद्यालयों में काम भी शुरू नहीं किया गया था। प्रधानाध्यापकों की इस सुस्ती पर बीएसए ने कड़ा रूख अपनाते हुए निर्धारित समय में यूडायस का काम पूरा नहीं करने पर सभी 29 प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोके जाने के आदेश शनिवार को जारी कर दिए। साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को दो दिन यानि 12 फरवरी तक यूडायस का काम पूरा करने के निर्देश जारी किए है। इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि इसके बाद भी प्रधानाध्यापकों ने तय तिथि तक यूडयस के काम में सुस्ती दिखाई तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीएसए के इस कदम के बाद प्रधानाध्यापकों में हड़कम्प मचा हुआ है।