कोर्ट अपडेट: अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण से सम्बंधित आज की कोर्ट अपडेट


*कोर्ट अपडेट*✍️


*अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण से सम्बंधित WRITA-1464/2024 NIRBHAI SINGH& 12 OTHERS की सुनवाई आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कोर्ट नम्बर 36 में न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी जी की बेंच में हुई*

*उक्त सुनवाई में हमारे दोनों अधिवक्ता उपस्थित रहे*

कोर्ट की सुनवाई हमारे पक्ष में रही।
आदेश रिजर्व हो गया है।
सरकारी वकील के सभी तर्को को हमारे अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध किया।

बाकी आदेश आने की प्रतीक्षा कीजिये

*आज की कोर्ट की सुनवाई में उपस्थित मित्र विनोद वर्मा जी को उनके अतुलनीय योगदान के लिए विशेष धन्यवाद❤️*


*निखरती है मुश्किलों से ही शख्सियत दोस्तों ,*
*जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का!!*

*सादर*
*धन्यवाद*
🙏🙏

#mutualtransfer