12 February 2024

अधिक वेतन वाले पूर्व कर्मी भी ईएसआई के दायरे में



नई दिल्ली,। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब उन सेवानिवृत्त कर्मियों को भी चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा, जो वेतन सीमा अधिक होने की वजह से ईएसआई योजना से बाहर हो गए थे।





इस प्रस्ताव को हाल मेंहुई ईएसआईसी बैठक में मंजूरी दे दी गई है। ईएसआईसी के अनुसार, इसका फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो एक अप्रैल 2012 के बाद कम से कम पांच वर्षों तक ईएसआई योजना में शामिल रोजगार में थे