शिक्षक भर्ती 69000 में पदस्थापना आदेश


शिक्षक भर्ती 69000 के अन्तर्गत मा० न्यायालय के आदेश के कम में एवं तृतीय / चतुर्थ चरण काउंसिलिग के उपरान्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कराये गये शिक्षिका को सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा अपने पत्र दिनांक 14.03.2024 के द्वारा डाटा डम्प में स०अ० के पद पर निम्नविवरणणुसार पदस्थापित किया गया है।