दीपक कुमार बनाए गए अपर मुख्य सचिव गृह, तीन आईएएस अफसरों के पैनल में से सबसे वरिष्ठ को चुना


लखनऊ। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को प्रदेश का अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किया है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को हटाने के बाद तत्काल प्रभाव से गृह विभाग का चार्ज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा दे दिया था। साथ ही मंगलवार सुबह 11 बजे तक इस पद पर तैनाती के लिए तीन अधिकारियों का पैनल भी मांगा था।
सूत्रों के अनुसार शासन ने अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान का नाम आयोग को भेजा था। आयोग ने 1990 बैच के आईएएस दीपक कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी। दीपक कुमार के पास वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजना व माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी बनी रहेगी।