शिक्षिका की पिटाई से छात्र की उंगली टूटी



गौरा। कंपोजिट विद्यालय बेहदौल खुर्द के कक्षा छह के छात्र के गृहकार्य नहीं करने पर शिक्षिका ने पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई से छात्र की उंगली टूट गई। जानकारी होने पर परिजन विद्यालय पहुंचे और घंटों पंचायत चलने के बाद शिक्षिका की ओर से इलाज का पैसा देने पर मामला शांत हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी अमित द्विवेदी ने बताया घटना की जानकारी नहीं है।