बेसिक शिक्षकों ने होली के अगले दिन मांगी छुट्टी


 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा

परिषद के परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में 24, 25 एवं 26 मार्च को परीक्षा तो नहीं है, लेकिन 26 मार्च को अवकाश भी घोषित नहीं है। होली के अवसर पर रविवार सहित दो दिन का अवकाश स्वीकृत है। ऐसे में शिक्षकों ने परिषद एवं बेसिक शिक्षा सचिव से मांग की है कि सोमवार को अवकाश के अगले दिन मंगलवार को भी अवकाश घोषित किया जाए।

परिषद के कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च यानी बुधवार से शुरू हो रही है। परिषद की वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में होली के बाद 27 मार्च को अंतिम विषय की परीक्षा होगी। ऐसे में उत्तर


वेसिक शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में होली के अगले दिन परीक्षा नहीं

• होली के वाद 27 मार्च को अंतिम विषय की होगी परीक्षा

प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि होली के अवसर में शिक्षक रविवार और सोमवार को अपने घर जाएंगे। सोमवार को रंग खेला जाएगा। ऐसे में मंगलवार को घर से आकर विद्यालय पहुंचने में कठिनाई होगी। प्रयागराज सहित कुछ जनपदों में दो दिन होली होने से आवागमन में भी कठिनाई होगी। ऐसे में उन्होंने फिर मांग दोहराई है कि 26 मार्च को भी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए।