मौसम अपडेट : नौतपा शुरू, छह राज्यों में लू का रेड अलर्ट, अब तक 60 की मौत


नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में झुलस्य देने वाली गर्मी पड़ रही है। 25 मई से नौ दिन तक चलने वाले नौतपा के चलते कई क्षेत्रों में पारा 48-50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राजस्थान के स्लौदी में तो शनिवार को ही पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने छह राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी और लू के चलते देश में अब तक 60 लोरों की जान जा चुकी है। इस बीच शुक्रवार को बिजली की मांग 239.96 गीगावाट के साथ नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई।







मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, गुजरात और रमपी में अगले पांच दिनों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, एमपी, गुजरात, के श्व और हरियाणा के लिए लू का देर अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में दिन के साथ ही रातें भी काफी गर्म रहेंगी। कई राज्यों में पारा पहले ही 44 डिग्री के पार हो गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के स्वाथ ही नौतपा की शुरुआत हो गई है। यह 2 जून तक रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के काफी करीब होता है और उसकी किरणें धसं। पर सीधे पड़ती हैं