संपूर्णानंद संस्कृत विवि ने समाप्त किए तीन शुल्क


वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विवि ने समाप्त किए तीन शुल्क


वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र से तीन शुल्क समाप्त कर दिए हैं। इसमें मुद्रण, क्रीड़ा और विकास शुल्क के 460 रुपये शामिल हैं। अब प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री और आचार्य के छात्रों को अब 460 रुपये कम शुल्क देना होगा।
इसके साथ ही विवि व महाविद्यालयों के व्यक्तिगत छात्रों के शुल्क में भी कमी की गई है। शास्त्री के व्यक्तिगत छात्रों का परीक्षा शुल्क पहले 3885 रुपये था, अब नए छात्रों को 2650 और पुराने छात्रों को 2550 रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क देना होगा। शास्त्री के संस्थागत छात्रों को पहले 1460 रुपये शुल्क निर्धारित था अब शास्त्री प्रथम सेमेस्टर के नवीन छात्रों को 880 व पुराने छात्रों को 780 रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क जमा करना होगा