मेडिकल बोर्ड के सामने आने से कतरा रहे 97 अध्यापक, चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए किया था आवेदन



प्रतापगढ़। चुनाव ड्यूटी से नाम वाले 97 शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे हैं, जो मेडिकल बोर्ड के पास जांच कराने नहीं गए। सीडीओ ने बीएसए को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों के अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट तलब की है।

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था। आवेदन पत्र में तरह-तरह के रोग होने की बात कहकर चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग थी। मगर 97




शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे हैं, जो अभी तक मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराए हैं।

सीडीओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए बीएसए को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों का पर्चा कदापि मान्य नहीं होगा।