बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत


नवाबगंज। रोडवेज बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया।



हाफिजगंज निवासी सरफुद्दीन अंसारी (30) एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। मंगलवार शाम सरफुद्दीन बाइक से हरहरपुर मटकली की ओर से आ रहे थे। वह जैसे ही बाइक से हाफिजगंज बाईपास पर सड़क को पार कर रहे थे। तभी बरेली की ओर से आ रही उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते बेटा मोहम्मद आवान, पिता रईसुद्दीन, मां और पत्नी के साथ अन्य परिजन भी आ गए , जो यह सब देखकर रोने लगे। परिजनों ने शिक्षक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। पुलिस को अभी मामले में तहरीर नहीं दी गई है।