सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम


फतेहपुर जिले के औंग में हुए सड़क हादसे में घायल शिक्षक की 6 दिन बाद हैलट अस्पताल कानपुर में रविवार रात मौत हो गई है। परिजन पीएम के बाद शव गांव लाने को गए हैं। औंग थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बाइक सवार शिक्षक को पिकअप ने 22 अप्रैल शाम टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही शिक्षक गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर पड़े थे। विद्यालय स्टाफ ने इलाज के लिए नर्सिंग होम औंग लाकर परिजनों को सूचित किया था। जहां डॉक्टर ने गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया था। परिजन इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल कानपुर ले गए थे। हालत गंभीर होने पर आईसीयू में रखा गया था।








औंग थाने के खरौली गांव के सुरेश चंद रैदास के पुत्र नरेंद्र कुमार बायो के शिक्षक थे। प्रथम पाली पर चार घंटे करचलपुर के इंटर कॉलेज में पढ़ाते थे। दूसरी पाली में चार घंटे स्टेशन रोड औंग के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाते थे। इंटर कॉलेज से पढ़ाकर बाइक से घर जा रहे थे। घर जाते समय कॉलेज से निकलते ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। पुलिस ने चालक को वाहन सहित कब्जे में ले लिया था। मृतक शिक्षक के बड़े भाई वीरेन्द्र कुमार खरौली गांव में पंचायत मित्र हैं। मृतक की तीन बहने शादीशुदा हैं। शिक्षक के एक 3 वर्ष का बेटा रुद्रांश है। मौत की खबर सुनकर माता कमला देवी तथा पत्नी गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है।