अनुदेशकों का विद्यालय से इतर संबद्धता समाप्त करने के निर्देश



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ ही अब अनुदेशकों की भी मूल विद्यालय से इतर की गई संबद्धता को तुरंत समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशालय ने कहा है कि पूर्व में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों (कंप्यूटर शिक्षा) को उनके ब्लॉक में डाटा फीडिंग के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में संबद्धता की गई थी।


इसके बाद निदेशालय ने मूल विद्यालय से इतर सभी शिक्षकों की संबद्धता समाप्त करने के निर्देश जून 2022 में दिए गए थे। इसके बाद भी कई जिलों में अंशकालिक अनुदेशक के अभी भी मूल विद्यालय से इतर बीआरसी में संबद्धता नहीं समाप्त की गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि ऐसे अनुदेशकों की संबद्धता तुरंत समाप्त की जाए