शासन स्तर पर चार माह से लंबित पांच भर्तियां


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा


आयोग (यूपीपीएससी) के वर्ष 2024 के कैलेंडर में लंबित छह भर्तियों में से केवल एक पिछले चार माह में शुरू कराई जा सकी है। बाकी पांच भर्तियां किसी न किसी मामले में शासन स्तर पर अटकी हैं। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इनका रास्ता साफ हो सकेगा।


आयोग ने वर्ष 2024 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर 16 जनवरी को जारी किया था। इसमें छह भर्तियों को लेकर आयोग की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई थी। आयोग ने राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर कहा था कि स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित प्रस्तावित नियमावली शासन स्तर से जारी किए जाने के बाद भर्ती शुरू की जाएगी। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता, सहायक अध्यापक प्रशिक्षित



स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड), खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती को लेकर कहा गया था कि शासन स्तर से समकक्षता के निर्धारण के बाद भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा और सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के संदर्भ में आयोग की ओर से कहा गया था कि परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम को शासन से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।

इनमें से अब तक केवल सम्मिलित राज्य कृषि सेवा भर्ती परीक्षा का रास्ता

साफ हो सका है। शासन स्तर से पाठ्यक्रम को अनुमोदन पर आयोग इस भर्ती का विज्ञापन जारी कर चुका है और इन दिनों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, आयोग ने अभी इस भर्ती परीक्षा के लिए कोई तिथि घोषित नहीं की है। आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया था कि ये सभी परीक्षाएं आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएंगी। कैलेंडर जारी हुए साढ़े तीन माह बीत गए हैं, लेकिन बाकी पांच भर्तियां अब तक फंसी हुई हैं। आयोग को भी शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार है, ताकि भर्तियां शीघ्र शुरू कराई जा सकें। वहीं, आयोग ने मार्च और अप्रैल में पांच भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं और ये परीक्षाएं भी आगामी आरक्षित तिथियों में कराई जानी हैं। ऐसे में अन्य भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है