आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में शिक्षामित्र की मौत



 शहाबगंज। विकास खण्ड शहाबगंज के प्राथमिक विद्यालय धनरिया में तैनात गांव डेहरी कला निवासी शिक्षामित्र चन्द्रशीला देवी (42 वर्ष) की बुधवार की रात्रि इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पति का रामअधीन का कहना था कि उनकी पत्नी का समायोजन रद्द होने के बाद से अवसाद में रहती थीं। इसी कारण वह बीमारी की चपेट में आ गयी। पैसों की तंगी और मंहगाई के दौर में 10 हजार रुपये मानदेय में बेहतर इलाज न हो सका।


परिजनों का कहना था कि यदि अच्छी तनख्वाह मिल रही होती तो बेहतर इलाज करा पाते। इससे चन्द्रशिला की जान नहीं जाती। अब चन्द्रशिला देवी की मौत के बाद दो बच्चों 18 व 14 वर्ष के पालन पोषण पर संकट रहेगा। वहीं शिक्षामित्र संघ ने बैठक कर महिला शिक्षामित्र चन्द्रशिला देवी की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की तथा सरकार से मुआवजे की मांग की।