शिक्षकों व कर्मियों के परिवार को कैशलेस इलाज मिलेगा

● 400 स्थाई शिक्षकों 15 सौ कर्मचारियों को लाभ


● पति-पत्नी और दो बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ



लखनऊ,  । एलयू ने कैशलेस इलाज के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों से पारिवारिक सदस्यों की जानकारी मांगी है। फिलहाल इस बात पर मुहर लगी है कि शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ उनकी पत्नी या पति व दो बच्चों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।


एलयू में लूटा और कर्मचारी परिषद कई वर्षों से मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग कर रहे थे। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कैशलेस इलाज दिए जाने के संबंध में सात सदस्यों की समिति का गठन कर दिया था। समिति की अध्यक्ष प्रो. संगीता साहू हैं। कैशलेस इलाज दिए जाने के संबंध में कई बिन्दुओं पर समिति मंथन कर रही है। फिलहाल पांच लाख रुपये तक का कैशलेस कवर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि शिक्षक या कर्मचारी, उनकी पत्नी या पति और दो बच्चों को कैशलेस कवर दिया जाएगा।