परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के लिए धनराशि की व्यवस्था

 

संभल, परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों समेत शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में अब बाधा नहीं आएगी। शासन ने सिम कार्ड और इंटरनेट के लिए डाटा की धनराशि की व्यवस्था कर दी है। अब कंपोजिट ग्रांट से मोबाइल टैबलेट के संचालन के लिए खर्च की अनुमति दी गई है।

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1289 परिषदीय विद्यालयों में करीब डेढ़ लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। विभाग इन विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों की पढ़ाई के विकास को नए-नए प्रयास कर रहा है। इसी को लेकर शासन की ओर से पिछले साल विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे। 




वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर टैबलेट का भी वितरण कर दिया गया। जिले में करीब 1900 मोबाइल टैबलेट दिए गए हैं। तभी से इन टैबलेट में इंटरनेट चलाने के लिए सिम कार्ड और मोबाइल डाटा के लिए धनराशि को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति थी। 



अब शासन ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। सिम और इंटरनेट डाटा की धनराशि के लिए कंपोजिट ग्रांट से खर्च की अनुमति दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से दिए गए आदेश में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रयोग के लिए उपलब्ध कराए गए टेबलेट के संचालन को सिम कार्ड व इंटरनेट की सुविधा के लिए खर्च कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कंपोजिट ग्रांट से प्रति टेबलेट अधिकतम 2400 रुपये खर्च करने की अनुमति दी है।