अखिलेश को शिक्षा सेवा चयन आयोग के वित्त नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार

 अखिलेश को वित्त नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अपर सचिव (वित्त) अखिलेश कुमार पाठक को नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह इस पद पर नियमित तैनाती होने तक या अग्रिम आदेशों तक जिम्मेदारी उठाएंगे। इस संबंध में शासन के विशेष सचिव वित्त सेवाएं संजीव सिंह की ओर से 16 मई को आदेश जारी किया गया।



हालांकि शनिवार तक उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। गौरतलब है कि नए आयोग में सचिव, परीक्षा नियंत्रक समेत तमाम प्रशासनिक पदों पर तैनाती नहीं हो सकी है। इसके चलते आयोग की गतिविधियां रफ्तार नहीं पकड़ पा रही।