माध्यमिक,परिषदीय स्कूलों में अवकाश

लखनऊ। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में शनिवार से ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया। स्कूलों में 20 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू होना है लेकिन 20 मई लखनऊ में मतदान की वजह से अवकाश है इसलिए शनिवार से ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई। अब 15 जून से विद्यालय खुलेंगे।



एक अप्रैल 2024 को नये सत्र 2024-25 की शुरुआत के डेढ़ महीने बाद शनिवार को प्राथमिक, जूनियर और माध्यमिक के स्कूल बंद हुए। सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया गया है। जिससे छुट्टी के दौरान भी छात्र-छात्राएं पढाई से जुड़े रहे। वहीं प्राइवेट विद्यालयों में भी ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया है।