अफसरों की चुनाव तक छुट्टियां रद्द


लखनऊ। शासन फील्ड से लेकर सचिवालय तक तैनात सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अफसरों की छुट्टियों पर लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक रोक लगा दी है। इसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस व पीपीएस सभी स्तर के अफसर शामिल हैं।

शासन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक किसी भी अफसर को कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए। यदि किसी को अवकाश देना अपरिहार्य हो तो मुख्यमंत्री के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाए।