04 May 2024

अप्रैल में करीब छह लाख आयकर रिटर्न भरे गए


 आयकर विभाग के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने यानी अप्रैल में करीब छह लाख लोगों ने अपनी आयकर रिटर्न भरी है। खास बात यह है कि इसमें से दो तिहाई सत्यापित रिटर्न को प्रोसेस भी कर दिया गया है।

विभाग के मुताबिक 29 अप्रैल तक 5.92 लाख आयकर रिटर्न भरे गए जिसमें से 5.38 लाख को सत्यापित किया गया था। इनमें से 3.67 लाख आयकर रिटर्न को प्रोसेस भी कर दिया गया है। विभाग ने नए वित्त वर्ष में पहली




बार करदाताओं के लिए एक ई- फाइलिंग पोर्टल मुहैया करवाया है। विभाग का कहना है कि यह कर अनुपालन बढ़ाने और करदाता सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम है।

जानकारों का मानना है कि जल्दी रिटर्न दाखिल करने से करदाताओं को रिफंड जल्द पाने में मदद मिलेगी। उन्हें बिना किसी जुर्माने के रिटर्न में संशोधन करने का और ज्यादा समय मिलेगा