दो बाइकों की टक्कर में शिक्षक समेत तीन घायल, रेफर


अमेठी। अमेठी-किठावर रोड पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक शिक्षक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।



अमेठी के बड़गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह बाइक से नागेंद्र को लेकर विशेषरगंज से पानी ले जा रहे थे। वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मधुपुर खदरी में तैनात सहायक अध्यापक जीवन लाल यादव अपने घर विशेषरगंज होते ककवा बाइक से जा रहे थे। रास्ते में थरिया मजरे गोरखापुर के पास दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें तीनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।