शिक्षकों को इसी माह से टैबलेट पर लगानी होगी हाजिरी


बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित सभी प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों को टैबलेट के माध्यम से अपनी उपस्थिति इसी माह से देनी होगी। टैबलेट के लिए सिम और डाटा की व्यवस्था बीएसए करेंगे।


शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। बीएसए को अपने अपने जिले में बेहतर नेटवर्क वाली कंपनियों के सिम स्कूलों में खरीदकर देने होंगे। शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में विद्यालयों में शिक्षकों को टैबलेट के माध्यम से ही कार्य करना होगा। बता दें कि पूरे प्रदेश भर के स्कूलों में सवा दो लाख से अधिक टैबलेट का वितरण पिछले ही सत्र में किया जा चुका है। लेकिन शिक्षक लगातार विभाग से सिम और डाटा की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इसका बजट नहीं मिलेगा, कैसे काम होगा। जब शिक्षा महानिदेशक ने ग्रांट से सिम और डाटा खरीने की अनुमति दे दी तो भी शिक्षकों ने सिम नहीं खरीदे। अब ग्रांट के विभाग ने खुद सिम और डाटा खरीदकर देने का आदेश जारी किया है।