गर्मी की छुटि्टयों के बाद यूनिफार्म में स्कूल जाएंगे बच्चे

मुरादाबाद, प्रदेशभर में परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों का डीबीटी के लिए रिकार्ड 15 मई तक मांगा गया है। डीबीटी के माध्यम से बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा का पैसा बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजा जाता है। इस बार माना जा रहा है कि गर्मी की छुटि्टयों के बाद सभी बच्चे यूनिफार्म में ही स्कूल आ सकेंगे। डीबीटी के लिए समस्त तैयारियों को पूरा करने के लिए शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सूबे के सभी बीएसए को पत्र भी लिख दिया है। डीबीटी के लिए अभिभावकों को 1200 रुपये दिए जाते हैं।

शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के क्रय से संबंधित धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावकों के खाते में भेजे जाते हैं। इसको लेकर आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए डीबीटी के माध्यम से बच्चों को उपर्युक्त सामग्री के धनराशि उपलब्ध कराई जानी है। इसको लेकर समस्त तैयारियां 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चे जब स्कूल आएंगे तो यूनिफार्म में रहेंगे। इस बार डीबीटी के लिए कवायद काफी पहले शुरू कर दी गई है, जिससे बाद में अभिभावकों को दिक्कत नहीं होगी।