21 May 2025

डीएम ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

 अलीगढ़ » डीएम संजीव रंजन ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अचानक बीएसए कार्यालय में जिलाधिकारी को देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पटल कार्मिक मेज पर रखी पत्रावलियों को व्यवस्थित करते नजर आए।



डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कर्मचारियों की उपर्पास्थति, जीपीएफ एवं पेंशन पत्रावलियों एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन करते हुए शैक्षिक योजनाओं की प्रगति और जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पटल सहायकों की समीक्षा करते हुए शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रोन्नति एवं चयन वेतनमान, सीसीएल एवं मेडिकल की पत्रावलियों का ससमय निस्तारण एवं अंकन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अभी तक 13 कर्मचारियों को


जीपीएफ एवं पेंशन की अदायगी की गई है, जबकि 34 प्रकरण अभी भी लंबित हैं, जिन्हें डीएम ने एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि शिक्षक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, प्रेरणा पोर्टल की प्रविष्टि विषयों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत चयनित सभी पात्र बच्चों का नामांकन मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में सुनिश्चित कराने के


निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय नामांकन में अनावश्यक देरी या टालमटोल करते हैं तो उसे गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग को प्रतिबद्ध होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, बीएसए राकेश कुमार सिंह, एओ निखिल रंजन, एएओ ज्ञानेन्द्र कुमार एवं जिला समन्वयकगण उपस्थित रहे।